ताऊते तूफान के प्रभाव के चलते हथीन में हुई बारिश से अनाज मंडी में हजारों क्विंटल भीगा गेहूं

Khoji NCR
2021-05-19 12:14:32

हथीन/माथुर : ताऊते तूफान के प्रभाव के चलते हथीन में कल देर सांय से हो रही बूंदाबांदी आज भी जारी रही। जिसके चलते हथीन अनाज मंडी में खुलेआसमान के नीचे पडा हुआ किसानों का हजारों क्विंटल गेहूं भीग

गया। क्योंकि अनाज मंडी में गेहूं को ढकने के लिए आढतियों के पास पर्याप्त मात्रा में तिरपाल आदि का प्रबंध नहीं था। जिसके चलते हजारों क्विंटल गेहूं जोकि खुलेआसमान के नीचे पडा हुआ था, भीग जाने से किसानों को नुकसान का सामना करना पडा। दूसरी तरफ वहीं खरीद एजैंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं के कटटे भी लिफ्टिंग न होने के कारण खुलेआसमान के नीचे जो पडे हुए थे, वे भी भीग गए। जिसके कारण खरीद एजैंसी को भी नुकसान होने की सम्भावना है।

Comments


Upcoming News