कोरोना संक्रमण पता लगाने को 50 गांव के 98707 घरों की स्क्रीनिंग शुरू : धीरेन्द्र खटखटा

Khoji NCR
2021-05-19 10:42:37

अब जिले के 85 गांवों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम 16086 परिवार और 85909 लोगों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा नूंह ,19 मई: जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़खटा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते संक्रमण का

पता लगाने के लिए जिला के 50 गांव के 98707 घरों में रहने वाले 296122 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य बनाया गया था जिसे अब बढ़ाकर 85 गांवों तक कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 16086 घरों की स्क्रीनिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है इन घरों में रहने वाले 85909 लोगों की स्क्रीनिंग करने पर 248 लोगों को बीमार पाया गया। जिनकी रैपिड टेस्ट जांच कर हेड क्वार्टर भेज दी गई है। इन 248 लोगों में से चार लोग रैपिड एक्शन टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव होने पर इनका आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया । जिनमें से किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है तथा इनकी तबीयत खराब होने के चलते इन सभी चार लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उपायुक्त ने कहा कि नूंह जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद की अगुवाई में 170 टीमें पूरे जिले में बनाई गई हैं । इनमें 85 टीमें ग्राम स्तर की होंगी जबकि 85 टीमें हेड क्वाटर टीम कहलाएंगी। ग्राम स्तर की टीमों का काम हर घर पर जाकर एक-एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करना है और जिस भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं उनको हेड क्वार्टर टीम के पास भेजा जाएगा । ग्राम स्तर की टीम में एक आशा वर्कर, एक आंगनवाड़ी वर्कर ,एक पंच या सरपंच और एक बीएलओ तैनात किया गया है जिससे हर घर को चिन्हित कर उसके स्क्रीनिंग की जा सके। तो वहीं पर हेड क्वार्टर टीम में एक एमपीएचडब्लयु, एक एएनएम और एक डाटा एंट्री ऑपरेटर रहेगा । जिनका काम ग्राम स्तर की टीम द्वारा चिन्हित लोगो का टेस्ट करना होगा। ये सभी टेस्ट ग्राम स्तर पर ही रैपिड टेस्ट किट से किए जा रहे हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महाबीर प्रसाद ने बताया कि ये टीमें हर गांव के हर घर की स्क्रीनिंग को सुनिश्चित कर रही है। जिससे ग्राम स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते हैं तो वक्त पर ही उसको सही इलाज मिल सके। जिला उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार गांव स्तर पर स्क्रीनिंग की जा रही है । इसके तहत ही पहले ही दिन जिला प्रशासन ने टीमें बनाकर गांव स्तर तक भेजी हैं ताकि जल्द ही स्क्रीनिंग का कार्यपूरा किया जा सके।

Comments


Upcoming News