चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।-खंड के गांव पाठखोरी से गाँव रावली जाने वाला मार्ग काफी दिनों से खराब है। कई गांवो को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है इस कारण वा
न चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं इस संबंध में ग्रामीण कई बार मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी रोष है।पूर्व सरपंच जाकिर हुसैन,हब्बू, समाजसेवी साजिद हुसैन, साबिर,अनीस,रामसिंह,आसिद आदि ने बताया कि इस मार्ग से लोग गुरुग्राम अलवर हाईवे पर चढ़ते हैं अक्सर किसान इस सड़क से अपने कृषि यंत्रों के लिए डीजल लाने लेजाने व फसल की आवाजाही करते हैं। एक प्रकार से माना जाए की यह सड़क पाठखोरी के ग्रामीणों के लिए मुख्य मार्ग का काम करती है इसी रोड से बीमार मरीजों का अलवर हॉस्पिटलो में इलाज के लिए आना जाना रहता है। मजबूरी में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। जिससे उनके जान- माल का खतरा हर समय उनके सिर पर मंडराता रहता है। बरसात के समय में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने के कारण खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं।इस मार्ग पर रात को यात्रा करते समय लोगो में हादसे का डर बना रहता हैं। इस संबंध में ग्रामीण कई बार मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने इस और ध्यान नहीं दिया। इस रास्ते के दुरुस्त होने से काफी लोगों को राहत मिलेगी। क्या कहते हैं? मार्केटिंग बोर्ड के एक्शन दीपक वर्मा जब इस मामले में मार्केटिंग बोर्ड के एक्शन दीपक वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विधानसभा फिरोजपुर झिरका में चार रोड़ों को स्पेशल रिपेयर स्कीम के तहत स्वीकृति प्रदान की गई है डीवोट कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार कुलदीप को रोड़ का ठेका छोड़ा गया हैं। जिसकी समय सीमा 15 माह हैं।ठेकेदार की लापरवाही के कारण अभी तक काम शुरू नही हो सका व इसके अलावा कोरोना वायरस व कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण अभी तक काम शुरू नही हो सका जल्दी ही काम शुरू करा दिया जायेगा।
Comments