खोजी/सुभाष कोहली। कालका। आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ नेता व कालका विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीन हुड्डा ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते दिल्ली
की जनता के लिए हितकारी फैसलों की सराहना करते हुए बताया कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनके परिवार को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। वहीं जिन परिवारों में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है वहां रुपये 2500 पेंशन तथा जिन बच्चों के दोनों माता - पिता की मौत हुई है, जो अनाथ हुए हैं उन्हें रुपये 2500 महीना दिए जाएंगे, पढ़ाई लिखाई मुफ्त होगी। बिना राशनकार्ड धारकों को भी राशन की सुविधा जैसे जनकल्याणकारी फैंसले की सराहना करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी हरियाणावासियों के लिए कोरोना से मरने वालों के परिजनों के लिये ऐसी राहत देने की हुड्डा ने गुजारिश की है। ताकि दिल्ली वासियों की तरह हरियाणा की जनता की भी इस आपदा में अपनों की जान गवांने वालो की सहायता की जा सके। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश का मुखिया होता है और जनता मुखिया के परिवार की तरह होती है। अपने परिवार के सदस्यों के लिए मुखिया को बिना देर किए केजरीवाल की तरह जन कल्याणकारी फैंसले लेने चाहिए।
Comments