पुन्हाना, कृष्ण आर्य उप मण्डल अधिकारी (ना.) रणबीर सिंह, एचसीएस ने कोरोना जैसी महामारी को मात देकर सम्बन्धित ड्यूटी मजिस्ट्रेट व चौकी इंचार्ज पुन्हाना के साथ बाजार का निरीक्षण किया।इस दौरान ज
ुरहरा रोड़, बीसरू रोड़ व होडल-नगीना रोड़ का दौरा किया तो एक नाई की दुकान व एक मिठाईयों की दुकान खुली हुई पाई गई थी, जिन्हें तुरन्त प्रभाव से बन्द कराया गया। निरीक्षण के दौरान किरयाना की दुकानों के बाहर सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाये जाने पर अधिकारी महोदय ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पुन्हाना को निर्देश दिये कि वह तुरन्त प्रभाव से सभी दुकानों के बाहर सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी दुकानदार द्वारा कालाबाजारी ना की जा सके। इसके अलावा पुन्हाना बाजार मेडिकल स्टोर आदि को छोड़कर पूरी तरह से बन्द मिला। जुरहरा मोड़ पर स्थित सिंडीकेट बैंक व अनाज मण्डी के सामने एचडीएफसी बैंक पर भीड़ देखने उपरान्त अधिकारी महोदय ने बैंक प्रबन्धक को बुलाकर लताड़ लगाई और बैंक में कई कर्मचारियों के द्वारा मास्क का सही प्रयोग ना करने पर उनका चालान किया। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित बैंक प्रबन्धक को भविष्य में भीड़ ना करने और भीड़ को नियन्त्रित रखने के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी समय भीड़ बैकाबू होती नजर आये तो आप पुलिस सहायता ले सकते हैं। लेकिन अगर पुनः बैंक में भीड़ व कोविड-19 की हिदायतों का उल्लंघन होता हुआ पाया गया तो इसके आप स्वंय जिम्मेदार होंगे और आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। बैंकों में उपस्थित भीड़ को कोरोना महामारी के सम्बन्ध में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने एवं कोरोना महामारी से अपने आपको एवं अपने सगे सम्बन्धियों को सुरक्षित रखने बारे उप मण्डल अधिकारी (ना.) द्वारा जागरूक किया गया। इसके उपरान्त किसी भी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 की हिदायतों की पालना ना करने पर सम्बन्धित ड्यूटी मजिस्ट्रेट व चौकी इंचार्ज को आपदा प्रबन्धन नियम के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही करने व रोड़ पर बिना कारण आने-जाने वाले व अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज को नाका लगाकर चैक करने और उनके चालान करने के निर्देश दिये।
Comments