जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा: सुधीर तनेजा

Khoji NCR
2021-05-18 13:58:55

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह शहर में पुलिस टीम ने लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस मैदान में उतर आई है। डीएसपी हेडक्वाटर सुधीर तनेजा के नेतृत्व में मंगलवार को पूरे शहर में फले

ग मार्च निकाला और बाजार को पूरी तरह बंद करने के लिए सख्ती भी दिखाई गई। पुलिस की सख्ती के कारण बाजार में सभी दुकानें बंद रही। डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि निर्धारित समय के अनुसार ही दुकानों को खुलने दिया जाएगा, जो लोग निर्धारित समय के बाद भी चोरी छुपे दुकानों को खोल रहे हैं उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जो लोग सामान की कालाबाजारी कर रहे हैं उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन कराने के अलावा लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी कर रही है। इसके अलावा दुकान के अंदर सैनिटाइजर, दुकान व ग्राहकों के मुंह पर मास्क का होना भी अनिवार्य है, ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि आगामी आदेश आने तक लॉकडाउन को लेकर जिले में पूरी तरह सख्ती की जाएगी, जो लोग बिना वजह घरों से बाहर निकल रहे हैं उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।

Comments


Upcoming News