ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। जिले के नूह खंड के गांव देवला नगली में मौजूद लोगों के निगरानी में राशन का वितरण किया गया। कुछ दिन पहले गांव देवला नंगली के डिपो होल्डर बीरसिंह की कार्ड धारकों की
िकायत को देखते हुए ड़ी एफ जिस कारण सप्लाई को बंद कर दि गई थी। मई महीने के राशन के वितरण के लिए डिपो होल्डर अमरनाथ को जिम्मा सौंपा गया था। अमरनाथ ने बताया कि गांव के मौजूद लोगों की निगरानी में सब को राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार इस बार डबल राशन दे रही है। व केंद्र सरकार द्वारा राशन फ्री दिया जा रहा है। वह राज्य सरकार द्वारा राशन पैसे से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राशन अबतक राशन वितरण होगा जब तक हर कार्ड धारक के पास राशन नहीं पहुंच जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन दिखाएं दीया। वही ग्राम के मौजूद लोग कमरू ने बताया कि हमारे गांव में राशन पूरी ईमानदारी के साथ वितरण कर रहे हैं डिपो होल्डर अमरनाथ। उन्होंने बताया कि रेट भी सरकार द्वारा तय किए गए लिए जा रहे हैं।
Comments