खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह जिला नूंह, दिनांक 17.05.2021 पुलिस अधीक्षक नूंह के कुशल मार्गदर्शन में गांव खेडा खलीलपुर में दिनांक 16.05.2021 को मृतक आसिफ की
त्या के मामले में श्री सुधीर तनेजा,HPS, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय नूंह के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने आसिफ की हत्या के मामले का खुलाशा करते हुये तत्परता दिखाकर 24 घण्टे के अन्दर – 2 हत्या करने के 06 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस प्रवक्ता कार्यालय, पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 16.05.2021 को गांव खेडा खलीलपुर गांव में पुरानी रंजिश के कारण मृतक आशिफ पुत्र जाकिर निवासी खेडा खलीलपुर की गांव आटा प्लाईवुड फैक्टरी के नजदीक मारपीट व अपहरण करके हत्या करने का मामला सामने आया था । इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नूंह पुलिस तत्परता दिखाई और आरोपियों को 24 घंटे से कम समय में ही धर दबोचा। पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने शिकायत मिलते ही ना केवल नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया बल्कि हत्या में सलिंप्त 06 आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर -2 तुरंत गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की । इतना ही नहीं पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने ना केवल रात्रि के समय जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर वापिस घर भेजा बल्कि सोमवार को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान हालात को काबू करने में पुलिस ने अपनी ड्यूटी निभाई। खास बात यह है कि मामले की नजाकत को देखते हुए एसपी श्री नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने रात्रि के समय ही खुद ही मोर्चा संभाला। पूरी रात हालात को शांतिपूर्वक बनाने के लिए कोशिश करते रहे, साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुये श्री सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नूंह की नेतृत्व में इंचार्ज सी0आई0ए0 नूंह निरीक्षक अमित कुमार, उप-निरीक्षक मलखान सिंह प्रबन्धक थाना रोजकामेव व इंचार्ज साईबर सैल, सहायक उप-निरीक्षक सुरेश कुमार को शामिल करके एक SIT टीम गठित की । जिस पर श्री सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नूंह ने तत्परता दिखाते हुये मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की व अनुसंधान के सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुये उपरोक्त टीम की सहायता से गहनता से जांच आरंभ की तथा हत्या का खुलासा व हत्यारों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान शुरू किया। अभियान के 24 घंटे के अन्दर-2 मृतक आशिफ उपरोक्त की हत्या का खुलासा करते हुये हत्या के मुख्य 06 आरोपियों का गुप्त सुचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों की पहचान राजू पुत्र बिल्लू निवासी खेडली दौसा, अनूप पुत्र महेन्द्र सिंह, महेन्द्र पुत्र सिंगराम, ललित पुत्र रोहताश निवासी खेडा खलीलपुर, संदीप पुत्र मोहनचन्द निवासी उदाका व अंकित पुत्र लेखराज निवासी भवाना जिला पलवल के रुप में हुई । उपरोक्त सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है । हत्या में वांछित अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा । गिरफ्तारशुदा आरोपियों को कल नियमानुसार अदालत में पेश करके हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी व पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों को जल्द सजा मिल सके। उन्होंने जिले के नेताओं व गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि पुलिस जल्द से जल्द अन्य आरोपियों तक पहुंच सके। एसपी नूंह ने यह भी कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की हैं, जिस पर लगातार सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), नूंह मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं तथा यह भी कहा कि आरोपी कोई भी हो लेकिन पुलिस अपना काम सख्ती से करेगी। बता दे कि रोजका मेव थाना पुलिस को दिनांक 17.05.2021 को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता जाकिर हुसैन निवासी खेड़ा खलीलपुर ने कहा है कि उसका बेटा आसिफ पुत्र जाकिर उम्र 27 वर्ष सोहना से अपनी कार में अपने चचेरे भाई राशिद पुत्र मोहम्मद हनीफ के अलावा काशिफ के साथ सोहना से दवाई लेकर अपने गांव वापस लौट रहा था। जैसे ही आटा गांव के पास बनी प्लाई फैक्ट्री के समीप उनकी गाड़ी पहुंची तो तीन - चार गाड़ियों के अलावा बाइक पर सवार होकर आए दर्जनों लोगों ने उन पर हमला बोल दिया । शिकायतकर्ता का आरोप है कि बदमाशों ने आसिफ का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई जिसका शव नंगली सोहना के समीप से मिला ।
Comments