पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।- युवाओं ने सिविल रोड के सहारे सीताराम बगीची के पास पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाओ का बीड़ा उठाया है। जहां कोराना काल में लोग
ढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। वहीं शहर के कुछ युवाओं ने अपनी टीम के साथ मिलकर सिविल रोड़ के पास गहरा गड्ढा खोदकर आम,पीपल,बड़ के लगभग पचास पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने तथा उसकी सुरक्षा का जिम्मा लिया है। वही पंडित राम अवतार शर्मा ने बताया कि सिविल रोड़ हनुमान की तरफ शहर के काफी लोग प्रातः काल व सांय काल की सैर के लिए यहाँ ठण्डी हवा व शुद्ध हवा लेने के लिए आते है। और यहां आकर व्यायाम आदि करते हैं। यहां पेड़ लगाने के लिए उपयुक्त जगह है उन्होंने बताया कि बड़,पीपल,आम के पेड़ों को धार्मिक मान्यता के अनुसार काफी शुभ माना गया है।पीपल का वृक्ष लगाने वाले की वंश परम्परा कभी विनष्ट नहीं होती, पीपल की सेवा करने वाले सद्गति प्राप्त करते हैं। पवित्रता की दृष्टि से यज्ञ में उपयोग की जाने वाली समिधाएं भी आम या पीपल की ही होती हैं। इन सभी युवाओं ने पचास पौधों को लगाकर हमारी टीम ने सभी पेड़ पौधों की देखभाल का जिम्मा लिया है। ताकि कोई इन्हें नष्ट ना कर सके, यह बड़े होकर लोगों को छाया प्रदान कर सके और लोगों को ऑक्सीजन की प्राप्ति हो सके। इस मौके पर अशोक शर्मा,मास्टर विजय जांगड़ा, एएसआई भागीरथ, संदीप सांवरिया, नवीन कुमार ने पेड़ पौधे लगाने में विशेष भूमिका निभाई।
Comments