शहर के वार्ड नंबर 3 और 12 में नहीं आता कोई सफाई कर्मी

Khoji NCR
2021-05-18 08:21:20

सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- शहर के वार्ड नंबर 3 और 13 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है क्योंकि वार्ड नंबर 3 और 13 मालीवाडा मोहल्ले व तहसील रोड के पीछे वाली कॉलोनी मे

कोई भी सफाई कर्मी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से मोहल्ले की सारी नालियां रुकी हुई है जिसकी वजह से लोगों के घरों का पानी रुका हुआ है। वही मोहल्ले के कुछ मौजूद लोग लाला ब्रज मोहन गर्ग, मुनीलाल सैनी, मुरारी, राहुल, नानक गर्ग, विपिन कंसल, सुभाष सर्राफ, ललित गोयल ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि लगातार कई दिनों से हमारे मोहल्ले में कोई भी सफाई कर्मी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से मोहल्ले की सारी सफाई व्यवस्था ठप हुई पड़ी है और गलियों की सारी नालियां रुकी हुई है यहां तक की नपा सफाई कर्मी कूड़ों को भी उठाने के लिए नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से घोड़ों का ढेर लगा हुआ है जिसकी वजह से जहरीले मक्खी मच्छर पनपने लगे हैं पूरी गली में बदबू हो गई है लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वार्ड नंबर 3 मालीवाडा मोहल्ला के पूर्व पार्षद रामस्वरूप सैनी ने बताया कि कई महीनों से मोहल्ले के नालिया रुकी हुई है नाली रुक जाने की वजह से नाली का गंदा पानी सड़कों पर आना शुरू हो गया है। इस समस्या के बारे में नगर पालिका चेयरमैन को काफी बार सूचित कर चुके हैं परंतु हमें झूठा आश्वासन मिलता है। क्या कहते हैं?नपा चेयरमैन अशोक गुर्जर। नगर पालिका चेयरमैन अशोक गुर्जर से बाबत समस्या के बारे में फोन के माध्यम से पूछा गया तो उन्होंने कोई फोन नहीं उठाया और ना ही इस समस्या को लेकर कोई भी उपयुक्त जवाब नहीं मिला, ना ही कोई आश्वासन मिला।

Comments


Upcoming News