ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा ----------------------------------------------------- नूंह। जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि कुछ प्राईवेट लैब कोरोना से जुडे टेस्ट के ज्यादा रेट ले रहे
है जो कि एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्राईवेट लैब संचालक कोरोना टेस्ट से जुडे टेस्टों के ज्यादा पैसे लेता है तो उसके खिलाफ clinical establishment act के तहत जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी। टेस्ट व उनके चार्ज निम्न प्रकार है:- एनएबीएल, एनएबीएच लैब से आरटीपीसीआर टेस्टिंग, सैम्पल कैलक्शन के जीएसटी टैक्स के लिए 500 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब से आरटीपीसीआर टेस्टिंग के लिए भी 500 रुपए, एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा अस्पताल में या अस्पताल से बहार घर पर रह रहें मरीजो से 700 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब 700 रुपए, टूरू नेट टेस्ंिटग 1250 रुपए, रेपिट एंटीजैन टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 500 रुपए तथा नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा भी 500 रुपए निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि इसी कढ़ी में प्रोकैल्सीटोनिन टेस्ट के लिए 2125 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 1900 रुपए, सीआरपी टेस्ट के लिए एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 350 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब 250 रुपए निर्धारित किए गए है। सीरम फेरिटीन टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 465 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 450 रुपए में टेस्ट किया जा जाएगा। डी-डिन्नर टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 890 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 850 रुपए वहन किए जाएगें। II-6 टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 2550 रुपए तथा नॉन टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 2400 रुपए में टेस्ट किया जाएगा। एक्सरे टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 300 रुपए नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा भी 300 रुपए, प्लेन सीटी चैस्ट 1950 सरकारी रेट तथा नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 1950 सरकारी अनुसार ही वहन किया जाएगा। एचआरसीटी चैस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 2440 सरकारी रेट व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 2440 रुपए है। एलएफटी-केएफटी टेस्ट एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 1230 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा टेस्ट के लिए 700 रुपए ही वहन किए जाएगे। एलडीएच एनएबीएल, एनएबीएच लैब जीएसटी रेट सहित 360 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब से टेस्ट के लिए 300 रुपए लिए जाएगें। एंटी बॉडी के लिए :- एनएबीएल, एनएबीएच लैब से एलीसा टेस्ट के लिए 250 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब से भी 250 रुपए ही लिए जाएगें। कोविड एंटीबॉडी एलीजा एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा 450 रुपए तथा नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा भी 450 रुपए में टेस्ट किया जाएगा। कोविड एंजीबॉडी वाय सीएलआईए एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा टेस्ट के लिए 800 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब से 700 रुपए में कोविड एंजीबॉडी वाय सीएलआईए टेस्ट किया जाएगा। एनएबीएल, एनएबीएच लैब द्वारा कोविड स्पीक प्रोटीन टेस्ट के लिए 900 रुपए व नॉन एनएबीएल, एनएबीएच लैब से टेस्ट के लिए 800 रुपए जिला प्रशासन निर्धारित किए गए है।
Comments