ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने नूंह जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर आज रिव्यू मीटिंग
ी । जिसके बाद उपायुक्त ने ग्राम स्तर तक सभी एसडीएम को फील्ड टीम की स्क्रीनिंग की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सर पर फील्ड टीम घर-घर जाकर जो हेल्थ चेकअप कर रही है उसकी मॉनिटरिंग खुद एसडीएम करें। ताकि घर घर स्क्रीनिंग से करो ना को खत्म करने का जो लक्ष्य बनाया गया है उसको जल्दी से जल्दी प्राप्त किया जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि हर गांव में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए ₹50000 की राशि सभी गांव को दे दी गई है। जल्दी से जल्दी ये आइसोलेशन सेंटर बना दिए जाएंगे ताकि कोरोना के संक्रमण को और फैलने से रोक दिया जाए। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में शादी में केवल 11 ही लोग इकट्ठे हो। यह 11 लोग भी घर पर ही इकट्ठे हो पाएंगे । यदि कोई भी इन नियमों की अवहेलना करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । जिले में भी नए बेड बढ़ाने को लेकर उपायुक्त ने आज की इस बैठक में चर्चा की उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है कि 15 बेड मांडीखेड़ा में सीएसआर के माध्यम से इकट्ठे किए जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि धीरे-धीरे प्रदेश में और जिले में केस कम हो रहे हैं । लेकिन प्रशासन को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है जिससे कि हम अपने आसपास के इलाके में कोरोना के संक्रमण को कम से कम कर सकें।
Comments