खुशी मन की स्थिति और अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है।

Khoji NCR
2021-05-17 12:01:38

मई का महीना खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह मानसिक स्वास्थ्य के लिए है। एक लंबा समय हो गया है जब हमारे जीवन ने COVID-19 के कारण पूर्ण 360 मोड़ लिया। लोग अपनी नई वास्तविकता पर मजबूर हैं जो घर से काम कर रहे

हैं । परिवार के सदस्यों दोस्तों और सहकर्मियों के साथ शारीरिक संपर्क की कमी, एक छोटी सी जगह में कैद, हम जो प्यार करते हैं उसे करने में असमर्थता ने हमें एक तरह से या किसी अन्य तरीके से बुरी तरह प्रभावित किया है। जैसा कि हम मौजूदा महामारी के मद्देनजर अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए लड़ते रहते हैं, आइए अपने मानसिक स्वास्थ्य पर भी नज़र रखें। अल आफ़िया सिविल हॉस्पिटल मांडीखेड़ा, नूह में मानसिक रोग विभाग के सदस्य कोविड -19 पॉजिटिव मरीज, जो अपने घर पर isolate है उनकी लगातार टेली काउंसलिंग कर रहे है, जिसमे कुछ मरीजों में घबराहट, नींद में समस्या, बार बार बीमारी के बारे में विचार आना, उदासीनता, अन्य लक्षण पाए गए हैं। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को भी मानसिक समस्या महसूस होती है तो आप नेशनल हेल्प लाइन 1075/8708258633 पर कॉल कर सकते है या फिर हॉस्पिटल में आकर सलाह ले सकते हैं।

Comments


Upcoming News