ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। जिले के ईद्री खंड के गांव कमरचन्दका के लोगों ने बताया की उनका सरकारी राशन गांव जयसिंहपुर के ड़ीपु होल्डर जमील वितरण करता है कमरचन्दका के कार्डधारक सायरा, अजरु,कय
यूम ने लॉकडाउन में राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। इस मामले में ग्रामीणों ने उपायुक्त को शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की कि डिपो होल्डर जमील कई महीनों के राशन को डकार गया। डिपो होल्डर द्वारा लंबे समय से राशन बांटने में धांधलीबाजी की जा रही है। गरीबों के हकों पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है। लंबे समय से डिपो होल्डर तेल, चीनी, गेहूं को नहीं दे रहा है जबकि विभाग द्वारा हर महीने राशन मिल रहा है। यहां लॉकडाउन में पात्र लोगों तक सरकार द्वारा भेजा गया राशन नहीं पहुंच रहा। विभागीय अधिकारियों द्वारा भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। अब से पहले भी कई बार इस प्रकार की शिकायत सामने आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर अपनी मनमानी पर उतारू है। ऐसे डिपो होल्डर का विभाग लाइसेंस रद्द नहीं कर रहा। यहां लॉकडॉउन में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। पात्र लोगों के राशन को डिपो होल्डर द्वारा डकारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विभाग के अधिकारियों ने इस मामले पर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो सरकार के मंत्रियों से मिलकर शिकायत की जाएगी। विभाग के अधिकारी लंबे समय से डिपो होल्डर की मनमानी पर अनदेखी कर रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा मई जून में फ्री घोषना गई फिर भी फ्री राशन की बजाय पैसे देकर रशन खरीदना पड़ रहा है। उसमे भी उनको कम दिया जा रहा है। वहीं इस बारे में डीएफएससी सीमा शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच कर ग्रामीणों को उनके हक को दिया जाएगा
Comments