वायरस को खत्म करने के लिए शहर में निकाली धूनी यात्रा

Khoji NCR
2021-05-16 10:25:36

विशेष सामग्री की धूनी लगाकर शहर की फॉगिंग नूंह: देश में दिन प्रतिदिन बढते कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए नूंह कस्बे में वातावरण शुद्धि यात्रा निकाली गई। जिसमें सेवा भारती के कार्यकर्ताओं

े हवन सामग्री की धूनी लगा कर पूरे शहर में फोगिंग का अभियान चलाया। सेवा भारती के कार्यकर्ता नूंह के हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एकत्र हुए। जहां से पूरे शहर की गलियों में धूनी से फॉगिंग की गई। कार्यक्रम में शामिल राजेश शर्मा, बाबूराम शर्मा, राधेश्याम, जेएस सैनी एडवोकेट, राजेश अलमादी तथा अन्य ने धूनी लगाने के लिए यज्ञ की दो वेदी तैयार कीं। जिन्हें एक रिक्शा में रखा गया। यज्ञ में सामग्री, लोहबान, गुग्गल, राई, सरसों, नीम, गाय के उपले, पीपल व सफेदे के पत्ते आदि को देशी गाय के घी में मिला कर आग में जलाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्रजाप भी किया। राजेश शर्मा ने बताया कि विशेष सामग्री से किया गया यह हवन कोरोना वायरस को समाप्त करने में काफी कारगर है। धूनी से निकलने वाला धूंआ वातावरण में से वायरस को समाप्त कर वायु को शुद्ध करने का काम करेगा। कोरोना वायरस को मिटाने के लिए हम सभी का सहयोग जरूरी है। आज विश्व महामारी के चलते बुरे दौर से गुजर रहा है। हमारा यह दायित्व है कि हम वायरस को खत्म करने में अपना सहयोग दें। बिना वजह घर से बाहर न निकलें तथा मास्क का प्रयोग करें। भीड वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें व समय-समय पर हाथ धोने की आदत डालें। भारत में कोरेाना के केसों में अब गिरावट आई है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ रही है। इसलिए हम सभी को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। सकारात्मक सोच रखने से ही कोरोना को हराया जा सकता है। कोरोना से घबराना नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है।

Comments


Upcoming News