चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- वैश्विक रूप से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जहां तमाम समाज सेवी संगठन लोगों को मास्क सैनिटाइजर, राशन वितरित कर रहे हैं तथा कोरोना के नियमों के बा
रे में बता कर जागरूक कर रहे हैं तथा कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं।वहीँ आर्य समाज गढ़ अंदर की टीम ने रेहड़ी पर हवन कुंड रखकर पीपल,चंदन,आम की लकड़ी, नीम की पत्ती,लोहवान,नारियल,गूगल व विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों से युक्त सामग्री डालकर शहर की गली गली व चौराहों पर जाकर यज्ञ किया गया जिसमें सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया,सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवेत् जैसे वैदिक मंत्रों के साथ भारतीय विद्या निकेतन स्कूल से होते हुए पिकोर सिटी तक सामग्री द्वारा आहुति दी गई तथा लोगों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। वही आर्य समाज गढ़ अंदर के प्रधान सुरेश जलानी ने बताया कि इस क्रिया को करने से हमारा वातावरण शुद्ध होगा और लोग निरोग होंगे क्योंकि हवन कुंड में डालने वाली सामग्री मैं तरह-तरह की जड़ी बूटियां मिलाई गई है जिसके धुए से हमारा वातावरण साफ होगा और कोरोना जैसी वैश्विक महा बीमारी से लोगों को निजात मिलेगी और यह अभियान तीन दिन तक लगातार चला जाएगा तथा ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी सभी लोग सुखी रहे,कोई दुखारी ना रहे,सभी लोग निरोग रहे तथा उनके घर धन धान से भरे रहें। इस मौके पर संरक्षक सुभाष सिंगला, देवी राम आर्य, उप प्रधान लखपत आर्य, उप कोषाध्यक्ष भूदेव शर्मा, मंत्री महेंद्र आर्य उर्फ रॉकी, कोषाध्यक्ष यशपाल आर्य, मीडिया प्रभारी दीपेश ग्रोवर, रमेश आर्य, उमेश आर्य, राकेश सिंगला, लाभांशी आर्य सहित गढ़ अंदर की टीम मौजूद रही।
Comments