सरल हरियाणा वैब पोर्टल से जारी किए जाएंगे मूवमेंट पास-उपायुक्त

Khoji NCR
2021-05-16 09:41:46

हथीन/माथुर : उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों की मूवमेंट को सीमित और नियंत्रित करने के लिए वैबपोर्टल सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर आवाज

ही पास बनाए जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के लिए सरलहरियाणा.जीओवी.इन पर लॉकडाउन के दौरान आवाजाही पास प्राप्त करने के लिए एक एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस वेब पोर्टल पर नागरिकों के मूवमेंट पास आवेदनों की जांच करने और उन्हें अनुमति या अस्वीकार करने के प्रावधान शामिल हैं। आवेदनों के भारी कार्यभार के मामले में उपायुक्त आवेदन करने के कुछ घंटों के भीतर ही अपने कनिष्ठ अधिकारियों को मूवमेंट पास स्वीकृत करने के कार्यों को सौंपने के लिए इस वेब पोर्टल पर सब यूजर बना सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान सरलहरियाणा वेब-पोर्टल से जारी किया गया ई-पास के अलावा किसी भी व्यक्ति की मूवमेंट को स्वीकृति नहीं होगी।

Comments


Upcoming News