हथीन/माथुर : थ्रीव्हीलर चालकों और सवारियों में अभी भी कोरोना को लेकर भय व्याप्त नहीं हैं। न तो सवारियों को और न ही थ्रीव्हीलर चालकों को अपने और अपने परिवार की जान की चिंता है। हथीन से पलवल और उ
ावड चलने वाले अधिकांश थ्रीव्हीलर चालक अपने थ्रीव्हीलरों में ठूंस-ठूंस कर सवारियां बैठाकर चल रहे हैं। यह स्थिति तो तब है जबकि जिला उपायुक्त ने हथीन सहित पूरे पलवल जिला में धारा 144 लगाई हुई है और कोरोना दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है। जिले में अब तक काफी मौतें हो चुकी हैं। प्रशासन और स्वास्थय विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को दो गज दूरी और मास्क जरूरी पालन करने की सख्त हिदायत दी हुई है। लेकिन इसके बावजूद भी न तो लोगों में और नही थ्रीव्हीलर चालकों में कोरोना का भय देखने को मिल रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि थ्रीव्हीलर में केवल दो ही सवारी बैठाने की सरकार ने अनुमति दी हुई है, इसके बावजूद भी थ्रीव्हीलर चालक 8 से 10 सवारियों बैठाकर सडकों पर बेखौफ दौड रहे हैं।
Comments