हथीन/माथुर : हथीन में बगैर मास्क घूमने वालों के खिलाफ अब पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जो भी कोई व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान बगैर मास्क और बगैर परमिशन के पैदल अथवा वाहन से घूम रहा है, ऐसे लोगो
ं पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों को रोककर पुलिस एक तरफ जहां उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है तो दूसरी तरफ वहीं साथ ही साथ मौके पर चालान भी कर रही है। थाना प्रभारी जसवीर यादव ने बताया कि अक्सर देखने में आ रहा है कि लोग कोरोना जैसी महामारी को हल्के में ले रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। उन्होंने हथीन थाना क्षेत्रवासियों से अपील की है कि बगैर मास्क घर से न निकलें, जहां तक सम्भव हो अपने घरों पर ही रहें और कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से अपने आपकी व अपने परिवार की हिफाजत करें।
Comments