पत्रकारों को अपना अधिकार के लिए सड़कों पर आना होगा। हरियाणा पत्रकार संघ लंबे समय से आयुष्मान भारत योजना का लाभ पत्रकारों को देने की मांग कर रहा है। फिरोजपुर झिरका ,पुष्पेंद्र शर्मा:- हरियाणा
पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव धर्मपाल आर्य का कहना है प्रदेश के सभी पत्रकार सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन को आईना दिखाने के साथ-साथ समाज को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं इस सब के बावजूद भी प्रदेश सरकार प्रदेश के पत्रकारों के साथ दोगला व्यवहार कर रही है । हरियाणा पत्रकार संघ लंबे समय से आयुष्मान भारत योजना का लाभ पत्रकारों को देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगातार मांग कर रहा है। उसके बावजूद भी पत्रकारों को आज तक यह सुविधा नहीं दी गई है जबकि हाल ही में 23 हजार से अधिक प्रदेश के नंबरदारो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल कर दी है। धर्मपाल आर्य का कहना है कि हरियाणा प्रदेश का प्रत्येक पत्रकार चाहे करोना कॉल हो या कोई भी परिस्थिति हो 24 घंटे अपनी सेवा देता है । आज देश और प्रदेश में ऐसी महामारी फैली हुई है । उसके बावजूद भी फ्रंट में आकर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रहा है अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पत्रकार हर जोखिम भरी खबर जनता और सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहा है। सरकार को चाहिए कि ऐसी महामारी मैं भी दिन रात निस्वार्थ सेवा देने वाले पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए ताकि पत्रकारों के बीमार होने की परिस्थिति में इस योजना का लाभ उन्हें मिल सके। हाल ही में बीमारी के दौरान हरियाणा में काफी पत्रकार अस्पताल में भर्ती हुए जिनको अपने खर्चे पर ही इलाज कराना पड़ा और हरियाणा में ऐसे भी कई पत्रकार हैं जो आज भी लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं। धर्मपाल आर्य ने कहा कि हरियाणा सरकार के इरादों को देखकर लगता है कि पत्रकारों को अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए सड़कों पर आना पड़ेगा। हरियाणा पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केबी पंडित का कहना है कि प्रदेश सरकार ने 23 हजार से अधिक नंबरदारो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया है । इस योजना का हरियाणा के सभी पत्रकार स्वागत करते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 26 अक्टूबर 2018 को पंचकूला में पत्रकारों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के पत्रकारों को 5 लाख रुपए आयुष्मान भारत योजना के तहत मेडिक्लेम योजना का लाभ देने की घोषणा की थी लेकिन उक्त योजना ठंडे बस्ते में डाली हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उस योजना को सिरे नहीं चढ़ाया गया है । उन्होंने कहा कि हरियाणा पत्रकार संघ पुनः यह मांग करता है की हरियाणा के सभी पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए ताकि वह निर्भीक होकर अपने कर्तव्य को अंजाम दे सकें।
Comments