खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कोरोना की महामारी के बीच लोगों को राहत देने के लिए कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशों पर ऑक्सीजन को लेकर अपने स्तर पर पहल
रते हुए जरूरत वाले कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन के कुछ बड़े सिलेंडर और पोर्टेबल ऑक्सीजन के छोटे सिलेंडरों की रायपुररानी निरंकारी भवन के नजदीक में उपलब्धता करवाई। जिसकी शुरुआत वीरवार को कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने अपनी टीम के साथ की। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाइकमान के निर्देशानुसार लोगों की मदद की जा रही है। उसके लिए कांग्रेस की टीम कालका विधानसभा क्षेत्र में अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रही है कि लोगों की जान बचाने के लिए काम किया जाए। पिंजौर की टीम ने रायपुररानी में भी ऑक्सीजन की उपलब्धता करवाई है। इसके साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइयों की कोरोना किट की भी व्यवस्था की गई है। यह किट बेहद जरूरतमंद कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जाएगी। प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज गांवों में कोरोना के केस बढ़ रहे है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने की जरूरत है। बल्कि लोगों को तेजी से वेक्सीन लगानी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की दिक्कत के कारण रजिस्ट्रेशन नही हो पाता, ऐसे में लोग इंतजार करते रहते हैं, फिर अंत में खाली हाथ लौटने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसी तमाम दुविधाओं को दूर किया जाए। इसके साथ ही हर गांव में उच्च गुणवत्ता वाला सेनेटाइजर स्प्रे करवाया जाए। कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी ने कहा कि आज कोरोना महामारी के बीच हर किसी को मदद के लिए आगे आकर हाथ बढ़ाना चाहिए। यदि आप किसी की जिंदगी बचाने के लिए अपना कुछ सहयोग करेंगे तो वह बहुत ही अच्छी बात होगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता हर्ष चड्डा, विजय मोहन वर्मा, कमालदीन, बलविंदर चौधरी, शरणजीत काका, अमर सिंह, पूर्व सरपंच जसमेर टाबर, विजेंदर कामी, निखिल मंगला सहित स्थानीय नेता एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Comments