खोजी/सुभाष कोहली। कालका। आज दिनांक 16 मई 2021 को सब डिविजनल अस्पताल कालका में विश्व डेंगू डै मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल के एसएमओ डॉ रूपिंदर सैनी, डॉ धमेंद्र और हेल्थ सुपरवाइजर जगत सिंह जाटान न
लोगों से अपील की कि अपने घरों के आसपास मच्छर को पैदा ना होने दें। पानी के बिना मच्छर पैदा नहीं होगा, मच्छर पानी के ऊपर बैठ कर अण्डे देता है। पानी ढक कर रखो, मच्छर पैदा नहीं होगा। आज मच्छर अण्डे देगा तो पूरा मच्छर बनने में 7 से 10 दिन लगेंगे। अगर पानी बदल दोगे तो मच्छर नहीं होगा। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीकावायरस, जापानी बुखार आदि सभी मच्छर से ही होते हैं। आल आऊट कच्वाछाप, मोरटिन जैसी मच्छर मारने की क्वाइल नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने लोगों से यह भी अपील की कि स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें, मच्छर व डेंगू मुक्त अभियान में शामिल हों। एसएमओ डॉ रूपिंदर सैनी का लक्ष्य "मच्छर मुक्त कालका" को बनाना है, इसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिए।
Comments