हथीन/माथुर : ज्यों ज्यों कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में हथीन सहित पूरे जिले में इजाफा होता जा रहा है। त्यों त्यों अब आम लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन में भी कोरोना को लेकर भय व्याप्त ह
ोने लगा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हथीन थाना पुलिस ने थाना परिसर में तार फेसिंग करा दी है। इसके साथ साथ मुंशी के रूम में भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तार फेसिंग कराई गई है। क्योंकि थाना में शिकायतकर्ता के साथ काफी लोग आ जाते हैं, इसलिए शिकायतकर्ता के अलावा कोई भी प्रवेश न कर पाए और भीडभाड इकठठी न हो, इसलिए तारफेसिंग कराई गई है। इतना ही नहीं बल्कि सैनेटाइजर और मास्क का भी सुरक्षा की दृष्टि से इस्तेमाल किया जा रहा है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवीर यादव ने बताया कि बचाव में ही बचाव है। उन्होंने हथीन क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी का पालन अवश्य करें।
Comments