हथीन/माथुर : पलवल शुगर मिल के पूर्व डायरेक्टर एवं जननायक जनता पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखराम डागर ने कहा कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों का एक-एक दा
ना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का कार्य किया। वहीं पलवल शुगर मिल ने भी क्षेत्र के सारे गन्ने की पिराई पूरी कर दी है। डागर ने कहा कि अतिशीघ्र गेहूं व गन्ने की बकाया पैमेंट किसानों के खातों में डाल दी जाएगी। वहीं किसानों से अपील की है कि वो अपने रजिस्ट्रेशन पर अपनी फसल ही बेचने का काम करें, आढतियों के बहकावे में नहीं आएं, क्योंकि ये लोग अपने कमीशन खोरी के चक्कर में किसानों के खाते में व्यापारी का अनाज चढा देते हैं तथा किसानों से नकद राशि वापिस ले जाते है। जिससे आगे चलकर आपके बच्चों को आर्थिक कमजोर श्रेणी का आरक्षण भी नहीं मिल पाएगा, क्योंकि आपकी आय खाते में ज्यादा दिखाई देगी। सुखराम डागर ने कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता किसानों को बरगला रहे थे कि गेहूं सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जाएगा, लेकिन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गेहूं का एक-एक दाना खरीदकर किसानों से किया वादा पूरा किया है। डागर ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ खडी नजर आएगी।
Comments