भारत विकास परिषद ने किया बहरूपिया समाज की बेटियों की शादी में सहयोग।

Khoji NCR
2021-05-15 14:00:09

पुनहाना, कृष्ण आर्य कोरोना महामारी में जहां लोग आर्थिक तंगी झेल रहे हैं, वही गरीब तबके को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिनगवां में बहरूपिया समाज की बेटियों की शादी थी, परंतु कोर

ना महामारी के चलते आर्थिक तंगी हो गई। ऐसे में बेटियों की शादी कैसे करें। परिजनों ने समाजसेवियों से अनुरोध किया तो भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शहर के कुछ लोगों से राशि एकत्रित कर तीनों बेटियों की शादी का बीड़ा उठा लिया। लोगों की इस मदद का बहरूपिया समाज के लोगों ने दिल से धन्यवाद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पिनगवा में काफी समय से बहरूपिया समाज के लोग रह रहे थे। जिनमें विधवा लज्जा देवी की तीन बेटियों की शादी थी। एक तो गरीबी की मार दूसरा लॉकडाउन। ऐसे में बेटियों की शादी तय समय पर कर पाना नामुमकिन था। लॉकडाउन के चलते लज्जा देवी हताश हो गई। परंतु समाज के कुछ लोगों ने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भारत भूषण सिंगला, विद्या भारती के नरेश सिंगला व निगरानी कमेटी के चेयरमैन धर्मेंद्र सोनी से मदद की गुहार लगाई। जिस पर सभी ने शहर के अन्य समाजसेवियों को एकत्रित कर तीनों बेटियों की शादी में यथासंभव योगदान करने का आह्वान किया। लोगों ने तुरंत तीनों बेटियों की शादी करने का मन बना कर जरूरी सामान मौके पर ही इकट्ठा कर लज्जा देवी व बहरूपिया समाज के प्रमुख लोगों को सौंप दिया। समाजसेवियों से इस तरह की मदद पाकर बहरूपिया समाज के प्रमुख लोगों ने सभी का दिल से धन्यवाद किया और शहर के प्रमुख लोगों ने तीनों बेटियों को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सतीश चंद, श्याम सुंदर, मुकेश कुमार, सतवीर, विनोद गौतम, वेद प्रकाश परमारथी, घनश्याम, महेश मास्टर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। फोटो:- बहरूपिया समाज की तीनों बेटियों की शादी में सामान देते भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता।

Comments


Upcoming News