जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कराया कोरोना टेस्ट।

Khoji NCR
2021-05-15 13:59:25

फिरोजपुर झिरका जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग में तैनात है 44 कर्मचारी। फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा:- कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग क

हर कर्मचारी वैक्सीन लगवाएगा। जिससे कोरोना महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। उक्त जानकारी जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता असर खा ने दी। जानकारी देते हुए एसडीओ असर खा ने बताया कि विभाग में कार्यरत लगभग 44 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। शनिवार के दिन लगभग 22 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। एसडीओ ने कहा कि सभी कर्मचारी सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइन का पालन करें । 2 गज दूरी मास्क है जरूरी नियमों का विशेष रूप से पालन करें। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी में पूरी तरह जनता के लिए समर्पित रहे और समर्पित रहते हुए सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुए कोरोना वैक्सीन को लगवाने में सहयोग करें ताकि इस महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।

Comments


Upcoming News