कोरोना से निपटने के लिए राकेश जैन ने जिला प्रशासन को दी पांच लाख रुपये की राशि

Khoji NCR
2021-05-15 13:58:47

: प्रशासन के सहयोग में समाजसेवी आगे आ रहे हैं। फिरोजपुर झिरका, पुष्पेंद्र शर्मा : जिले में कोरोना महामारी से निपटने के लिए श्री शांति सागर जैन कन्या महाविद्यालय के प्रधान एवं वरिष्ठ समाजसेवी

राकेश जैन ने जिला प्रशासन को पांच लाख रुपये राशि सहायता भेजी है। उन्होंने यह राशि जिला प्रशासन यानी जिलाधीश के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर की है। राकेश जैन इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदा के लिए लाखों रुपये की राशि दान दे चुके हैं। उन्होनें पुलवामा शहीदों के लिए अपने निजी कोष से पांच लाख रुपये की राशि दान दी थी। एक बार फिर उन्होंने इस आपदा की घड़ी में सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश जैन ने बताया कि इस समय हमारा जिला कोरोना महामारी के संकट के दौर से गुजर रहा है। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य तरह के संसाधनों की मजबूती के लिए उनकी ओर से जिला कलेक्टर धीरेंद्र खडग़टा को पांच लाख रुपये की सहायता राशि भेजी गई है। उन्होंने बताया कि नूंह में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के तमाम अधिकारी और कर्मचारी व खासकर जिला स्वास्थ्य विभाग के तमाम स्वास्थ्यकर्मी दिन रात कड़ा परिश्रम कर हमारे और आपके जीवन को सुरक्षित बनाने में जुटे हुए हैं। इस काम के लिए इन तमाम कोरोना योद्धाओं की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा इस आपदा के दौर हम सभी को अपना दायित्व निभाकर कोरोना महामारी के विरुद्ध जमकर लड़ाई लडऩी है। कोरोना की चैन तोडऩे के लिए हमें सावधानी और सतर्कता के साथ अपना टीकाकरण सुनिश्चित करवाना होगा। जैन ने कहा कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार व्यापक स्तर पर कदम उठा रही है। अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युद्धस्तर पर काम किया है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला पुलिस भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फ्रंट लाइन वर्कर बनकर महामारी का मुकाबला कर रही है। हालाकि इस आपदा के दौर में कई पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे वीर सपूतों के बलिदान को हमेशा देशहित में याद किया जाता रहेगा।

Comments


Upcoming News