सेवा भारती व संघ कार्यकर्ताओं ने शहर में घूमकर किया वायु शुद्धिकरण।

Khoji NCR
2021-05-15 13:57:57

पुनहाना, कृष्ण आर्य कोरोना महामारी के चलते विश्व को इस आपदा से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से सेवा भारती व संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर में वायु शुद्धिकरण अभियान चलाया। जिसके तहत कार्यकर्ताओं न

े हवन कुंड व बाल्टियों में अग्नि जलाकर सामग्री से पूरे शहर में धूनी सेनीटाइज किया। इस दौरान कार्यकर्ता शहर की ज्यादातर आबादी वाली गलियों में घूमे और वायु शुद्धिकरण किया। संघ के सह जिला कार्यवाह राजकुमार ने बताया कि संगठन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी से मुक्ति पाने के प्रयासों के चलते आज कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे शहर में धूनी सैनिटाइज कर वायु शुद्धिकरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत हवन कुंडों व बाल्टियों में अग्नि प्रज्वलित की गई तथा विशेष औषधियों से युक्त सामग्री व गाय का शुद्ध देसी घी लेकर लोगों से आहुति दिलवाकर वायु शुद्धिकरण का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को अपने घरों में हवन यज्ञ व धूनी लगाकर कोरोना वायरस से लड़ने की इम्युनिटी बढ़ाने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न औषधियों से युक्त सामग्री का दहन करने से जहां वायुमंडल शुद्ध होता है, वही पर्यावरण में व्याप्त विषाणु को नष्ट करने में मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता पूरे जिले में वायु शुद्धिकरण अभियान चलाकर लोगों को राहत प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला समरसता प्रमुख लालाराम भारद्वाज, सेवा भारती के जिला सचिव राजीव मंगला, जिला सेवा प्रमुख मनीष जैन, राकेश कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार जैन, सुभाष चंद्र, विजय, अमित सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments


Upcoming News