चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 15 मई, प्रशासन को कोरोना रोकथाम और बचाव में जिला के लोगों और सामाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। दादरी जिला के लोग स्वयं आगे आकर प्रशासन की मदद करते हैं। उपा
ुक्त राजेश जोगपाल ने दादरी जिला के लोगों का प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद किया है और कहा है कि जिला के लोग कोरोना की लड़ाई में प्रशासन की दिल से मदद कर रहे हैं और हर समय सहयोग के लिए तैयार रहते हैं। सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों सहित रेडक्रॉस के वोलंटियर दिन रात लगे हुए हैं। जिला के लोगों की बदौलत ही दादरी जिला में कोरोना का प्रभाव दूसरे जिलों के मुकाबले कम है। इस बात से हम ओर अधिक सजगता के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस के लगभग 150 वालंटियर कई दिनों से प्रशासन का सहयोग्र कर रहे हैं और लोगों को जागरूक कर मास्क लगाने व उचित दूरी का पालन करवा रहे हैं। अगर फिर भी कोई नहीं मानता है तो वालंटियर के माध्मय से शिकायत प्राप्त हो जाती है और मामले तुरंत कार्यवाही की जाती है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतते हुए अपने घरों में रहे और मास्क व उचित दूरी का पालन करें। उपायुक्त ने एन95 मास्क व सेजेटाजर आदि उपलब्ध करवाने पर समाजसेवी अजित फौगाट और उनकी टीम का धन्यवाद किया।
Comments