संकट की घड़ी में गरीब, जरूरतमंद लोगो की सहायता करना उनकी पहली प्राथकिता : प्रवीण सैनी

Khoji NCR
2021-05-15 13:53:36

कुरुक्षेत्र,15मई (सुदेश गोयल): पिहोवा के निकट गांव धनी रामपुरा के सरपंच प्रवीण सैनी ने लोगों को आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस महामारी को को हलके में मत ले यह बहुत खतरनाक बीमारी है और इस बीमार

से बचने के लिए हर नियमों का और लॉकडाउन की पालन करनी जरूरी है। प्रवीण सैनी पिहोवा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रवीण सैनी ने आश्वास ने कहा है कि इस संकट की घडी में गरीब लोगो की सरकार तो मदद कर ही रही है बल्कि पिहोवा से विधायक और सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह और विक्रम सिंह भी गरीबों की सहयता करने में लगे हुए है ताकि कोई गरीब व्यक्ति भुखे पेट न रहे ओर इस संकट की घड़ी में गरीब, जरूरतमंद और गांव वासियों के लिए मास्क और सेनीटाइजर भी उपलब्ध करवाएं सरकार,प्रशासन भी इस संकट की घड़ी में लोगो की मदद करने में लगे हुए है प्रवीण सैनी ने धनी रामपुरा में मास्क , सेनीटाइजर वितरित किए और लोगों को आह्वान किया कि घर में रहें सुरक्षित रहें प्रवीण सैनी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि वह इस दुख की घड़ी में तन मन धन से ग्राम वासियों के साथ खड़े हैं

Comments


Upcoming News