कोरोना काल में योद्धा बनकर काम कर रही है रैडक्रास टीम:- उपायुक्त।

Khoji NCR
2021-05-15 10:24:49

नूंह जिला रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा के निर्देशानुसार जिला रैडक्रास टीम व समाजसेवी संस्थाऐं कोविड -19 के दौरान योद्धा के रूप में कार्य करते हुए नजर आ रहे

हैं। उन्होंने बताया कि हमारी रेड क्रॉस टीम की सोच रही थी महामारी से किसी की जान न जाए बल्कि हर किसी को ठीक किया जाए इसी लक्ष्य को बढ़ते हुए रेड क्रॉस टीम पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। निरंतर जन सेवा में जुटी रेडक्रास टीम का कहना है कि यह समय इंसानियत की निस्वार्थ सेवा करना है समस्त आमजन का इसमें सहयोग जरूरी है हर तरह के भेदभाव मिटाकर अपना ध्यान सिर्फ सिर्फ इंसानियत को बचाने कर रखना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी को पूरे जोश और जज्बे के साथ खुद का बचाव करते हुए कोरोना महामारी से लोगों को बचाना है। हम सब जानते हैं कि महामारी एक खतरनाक बीमारी है फिर भी रेडक्रॉस टीम समाज सेवी संस्थाएं, समाज सेवक स्वयंसेवक अपने कार्य को फर्ज मानकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर अब तक 50 से अधिक लोगों ने आनलाईन पंजीकरण करा कर लिया है ओर उन्हें होम डिलीवरी आक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आक्सीजन नोडल अधिकारी नगराधीश जयप्रकाश व आक्सीजन सप्लाई का कार्य सचिव आरटीए जितेश कुमार द्वारा किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News