खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह एसोसिएशन गवर्मेंट फार्मासिस्ट हरियाणा के राज्य प्रधान विनोद दलाल ने सब से पहले हरियाणा प्रदेश में नव नियुक्त हुए 92 फ़ार्मेसी ऑफ़िसर को ज्वाइनिंग मिलने पर बधाई
ी और कहा कि इस करोना महामारी में फ़ार्मेसी ऑफ़िसर का एक महत्वपूर्ण योगदान है दवाई डिस्ट्रिब्यूशन से लेकर वैकसीन स्टोरेज ,फ़्लू क्लिनिक ड्यूटी, क्लिनिकल ड्यूटी और कोविड लोजिस्टिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए 24 घंटे अपनी मानवता की ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे हैं।उन्होंने अपने सीनियर व जूनियर साथियों की तरफ़ से विश्वास दिलाया ओर कहा कि इस करोना महामारी में 24 घंटे सरकार व जनता के साथ खड़े मिलेगे और कहा कि फ़ार्मेसी ऑफ़िसर वर्ग हमेशा से ही कोई भी महामारी या आपदा के समय जनता हित में सरकार के साथ हमेशा खड़ा रहा है और रहेगा।और अपने फ़ार्मेसी ऑफ़िसर साथियों को संदेश देते हुए कहा कि हमें करोना महामारी से घबराने की ज़रूरत नहीं है हम इस पर जल्द ही जीत हासिल करेंगे आप लोग मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस के साथ अपनी ड्यूटी करते रहे।और जनता से अपील है कि हरियाणा सरकार के आदेशों का पालन करे ।
Comments