चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका। देश में फैल रही वैश्विक कोरोना वायरस जैसी महा बीमारी की दूसरी लहर ने लोगों को झकझोर कर पटक दिया है। कोविड-19 के संक्रमण निरंतर फैलने से दिन प्रतिदिन लोग बीमार हो रहे
ैं जिसमें कुछ लोगों की तो मृत्यु हो गई है। परंतु शहर फिरोजपुर झिरका में कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए कोई सुविधा नहीं है। वहीं वार्ड नं:10 के पार्षद संजय बत्रा ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि उपमंडल हेड क्वार्टर होने की वजह से शहर फिरोजपुर झिरका में भी कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए कोरोना जांच सेंटर बनाया जाए। इसके लिए शहर के कई सरकारी भवनों का इस्तेमाल किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि कई बार कोरोना संक्रमित लोगों को उनके उपचार के लिए मांडी खेड़ा अल्फिया अस्पताल, शहीद हसन खां मेवाती नलहड़ हॉस्पिटल या फिर अलवर,गुरुग्राम जैसे महानगरों में उपचार कराने के लिए ले जाना पड़ रहा है। परंतु यहां पर कोविड मरीजों के इलाज के लिए कोई सुविधा नहीं है, कई बार तो मरीजों की इतनी हालत खराब हो जाती है जब उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं तो वह रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। शहर फिरोजपुर झिरका में काफी सरकारी बिल्डिंग है,जहां पर कोरोना जांच सेंटर चलाया जा सकता है। जिससे लोगों को सहूलियत होगी तथा सस्ता व बेहतर इलाज मिल सकता है।
Comments