लीमा कंपनी के डायरेक्टर ने मेवात पुलिस को भेंट किए कोविड उपकरण

Khoji NCR
2021-05-15 08:52:58

खोजी एनसीआर / साहून खान नूंह। लीमा मोबाइल कंपनी के गुरुग्राम के डायरेक्टर धीरज निर्मल ने पुलिस चौकी इंचार्ज मोहमदपुर अहीर ,अशोक कुमार के सहयोग से व डीएसपी सुधीर तनेजा की अगुवाई में शुक्रवार

ो नूंह की पुलिस लाइन पहुंचकर एक ऑक्सीजन कंसंटेटर मशीन जिसकी कीमत लगभग पचास हजारु, 20 ऑक्सीमीटर, 13 स्वचालित सेनिटाइजर मशीन तथा 20 फुट सेनीटाइजर स्टेंड भेंट किया। कोरोना को देखते हुए लीमा मोबाइल कंपनी के डायरेक्टर ने ये उपकरण भेंट किए। कंपनी के डायरेक्टर धीरज निर्मल ने कहा कि पुलिस कोरोना काल में जनता की सुरक्षा के लिए 24 घंटा मुस्तैद रहती है। इसीलिए उन्होंने पुलिस को कोरोना के उपकरण भेंट करने का फैसला लिया। डीएसपी सुधीर तनेजा ने लीमा मोबाइल कंपनी के डायरेक्टर धीरज निर्मल का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि इन उपकरणों को पुलिस लाइन नूंह में बनी अस्पताल में रखवाया जाएगा, जहां से ये उपकरण पुलिस कर्मियों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की मेहनत को देखते हुए कुछ कंपनियां पुलिस को कोविड के उपकरण भेंट करने के लिए हमसे संपर्क कर रही हैं। जो कि एक सराहनीय कदम है। डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र बिजारिया के आदेशानुसार जिले में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। लॉकडाउन की पालना कराने, लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरुक करने तथा सोशल डिस्टेंस की पालना कराने आदि को लेकर एसपी के आदेशानुसार जिले में लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया हुआ है। जिससे लोगों को कोरोना से बचाने में काफी मदद मिल रही है। वहीं उन्होंने जिले की थाना चौकियों पर चर्चा करते हुए पुलिस चौकी आकेडा के काम की सराहना करते हुए कहा कि आकेडा चौकी पुलिस नेशनल हाईवे पर है, जहां पर हर तैनात जवान हर प्राईवेट वाहन को चैक कर रहे हैं और लोगों को कोरोना से बचने के लिए भी जागरुकर कर रहे हैं, जो कि एक सराहनीय कदम है।

Comments


Upcoming News