परशुराम जयंती को समर्पित रहा 342वां रक्तदान शिविर

Khoji NCR
2021-05-14 10:50:04

डॉ. वर्मा निरंतर रक्त की आपूर्ति में सहायक - नरेश सैनी डरें नहीं प्लाज़्मा और रक्तदान के लिए आगे आएं युवा - डॉ. अशोक कुमार कुरुक्षेत्र,14मई (सुदेश गोयल): लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के रक्त कोष में र

ष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 342वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में रोटी बैंक के अंकेक्षक एवं समाजसेवी नरेश सैनी पहुंचे जबकि 36 बार रक्तदान कर चुके महान रक्तदाता एवं अधिवक्ता बलिंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। रक्तदाता प्रवीण और आशुतोष अति विशिष्ट अतिथि के रूप में थे। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज का शिविर भगवान परशुराम जयंती को समर्पित है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में वे रक्त कोष में रक्त की कमी नहीं होने देंगे. डॉ. वर्मा ने युवाओं को कहा कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को प्लाज़्मा दान करना चाहिए जबकि अन्य युवाओं को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान बहुत ही सुरक्षित ढंग से लिया जा रहा है इसमें डरने की कतई आवश्यकता नहीं है. मुख्यातिथि नरेश सैनी ने कहा कि डॉ. अशोक कुमार वर्मा युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं जो स्वयं भी रक्तदान करते हैं और अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. नरेश सैनी ने बताया कि डॉ. वर्मा स्वयं 139 बार रक्तदान और 63 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं. इतना ही नहीं 342 रक्तदान शिविर आयोजित कर निरंतर रक्त की आपूर्ति में सहायक सिद्ध हुए हैं. डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में गुरजिंद्र कौर, करनैल और नरेंद्र आदि ने रक्त संग्रह किया गया. डॉ. विनोद तंवर ने कहा कि कोरोना महामारी में रक्त कोष में रक्तदान करना बहुत ही सुरक्षित हैं. शिविर में नियमों का पालन करते हुए इन्होंने किया रक्तदान- प्रवीण, बलिंद्र पाल सिंह, बलदेव, आशुतोष, नरेंद्र, अमित आदि.

Comments


Upcoming News