*आक्सीजन की होम डिलीवरी से लोगों को हो रहा है फायदा*

Khoji NCR
2021-05-14 10:25:33

नूंह जिले कई मरीजों का आक्सीजन लेवल घर पर ही रहकर बढ़ा* नूंह, हरियाणा सरकार के आक्सीजन की होम डिलीवरी के फैसले का असर अब गांव गांव तक दिखने लगा है। उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने जानकारी देते ह

ए बताया कि मरीजों को घर पर ही 24 घंटे के अंदर ऑक्सीजन के होम डिलीवरी करने की सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह कहा था कि घर-घर तक ऑक्सीजन की होम डिलीवरी की जाएगी जिससे मरीजों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और घर पर रहकर ही उनको ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके । *गांव रावली खंड फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह* *नाम -सूबे सिंह* बकौल सुबे सिंह के परिवार की माने तो 2 दिन पहले उनका आक्सीजन लेवल 40 तक आ गया था जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ऑक्सीजन की होम डिलीवरी के लिए अप्लाई किया और जिला प्रशासन की तरफ से उनको घर पर ही ऑक्सीजन मुहिया करा दी गई । आज सुबे सिंह का ऑक्सीजन लेवल 85 के करीब है। *लाभार्थी* *फिरोजपुर झिरका* *नाम- जगदीश जैन* फिरोजपुर झिरका के जगदीश जैन कुछ दिन पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनके परिवार ने बताया कि जगदीश जैन का ऑक्सीजन लेवल 40 के करीब हो गया था। लेकिन घर पर ऑक्सीजन मिलने से अब उनका ऑक्सीजन लेवल 90 से अधिक है। रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना से प्रभावित व्यक्ति जिसे मेडिकल आक्सीजन की आवश्यकता है वह http://oxygenhry.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं जिसके बाद एक कमेटी उनकी रिक्वेस्ट को वेरीफाई करती है और उनको घर पर ही ऑक्सीजन मुहैया कराती है इसके लिए बकायदा जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं जहां से जल्द से जल्द ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके। जिला रैडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने कहा है कि सरकार की तरफ से उठाए गए कदम का फायदा आम लोगों को हो रहा है और इस तरह की सुनिश्चित व्यवस्था ही कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम में सहायक सिद्ध हो सकती है ।

Comments


Upcoming News