आयूष विभाग द्वारा योग से किया जाएगा कोरोना मरीजों का ईलाज

Khoji NCR
2021-05-14 10:23:55

योग से मिलेगी कोरोना मरीजों को तेज रिकवरी नूंह 14 मई ( ) कोरोना के मरीज अब वायरस को मात देने के लिए दवाईयों के साथ अब योग का अभ्यास भी करते दिखाई देंगे। आयूष विभाग द्वारा जिला कोविड केयर सेंटर तथ

डेडिकेटिड कोविड अस्पतालों में योगा सेशन कराने की व्यवस्था की गई है। जिले में योग विशेषज्ञों द्वारा सुबह तथा शाम के समय मरीजों को योग व प्रणायाम कराया जाएगा। नूंह जिले में योगा सेशन ऑनलाईन तरीके से कराने का फैसला लिया गया है। जिसके लिए जिले में इच्छुक कोरोना मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है। योग के लिए हरियाणा योग आयोग द्वारा दो मुख्य योग शिक्षक तथा दो सहयोग शिक्षक उपलब्ध कराए गए हैं। मरीजों को योग कराने के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं। जिनमें एक मुख्य योग शिक्षक तथा एक सहयोग शिक्षक की जिम्मेदारी लगाई गई है। मरीजों को योग दो सत्रों में कराया जाएगा। जिसमें मॉर्निंग सेशन 45 मिनट तथा इवनिंग सेशन 30 मिनट का होगा। दोनों ही सत्रों में आसन, प्रणायाम तथा क्रिया आदि कराई जाएंगी। जिसमें 6-6 मिनट का मेडिटेशन भी अनिवार्य रूप से रखा गया है। गुरुवार को जिला आयूष विभाग द्वारा योगा सेशन को कराने की योजना बनाई गई। जिसमें जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. मंजू बांगड, कोविड के नोडल अधिकारी (आयूष) डा. यशवीर गहलावत तथा हरियाणा योग आयोग से कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर झम्मन सिंह सैनी ने बैठक कर इसकी चर्चा की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जिले को दो विभागों में बांटा गया है। जिनमें से नूंह तथा फिरोजपुर झिरका ब्लॉक में नीरज रानी मुख्य योग शिक्षक व ज्योती यादव सहयोग शिक्षक की ड्यूटी तथा पुन्हाना व तावडू ब्लॉक में राजेश शास्त्री मुख्य योग शिक्षक तथा लालचंद आर्य को सहयोग शिक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। डा. यशवीर गहलावत ने बताया कि मरीजों की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अस्पताल द्वारा जिला आयुर्वेद अधिकारी को भेजी जाएगी। जिसे जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा निदेशक आयुष विभाग को भेजा जाएगा। योग से मिलेगी त्वरित रिकवरी: जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. मंजू बांगड ने कहा कि फिलहाल योगा सेशन माईल्ड कोरोना पेशंट्स के लिए रखा गया है। ऐसे मरीजों को योग के माध्यम से रिकवरी करने में मदद मिलेगी। आयूष की यह योजना निश्चित रूप से मरीजों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। मरीज इसका पूरा लाभ उठाएं। इसके अलावा मरीजों को आयूष विभाग की ओर से दवाओं की एक किट भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिस स्वास्थ्य कर्मचारी की निगरानी में मरीज का ईलाज चल रहा है, इस किट को वे उन्हीं से प्राप्त कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News