ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या।

Khoji NCR
2021-05-14 08:45:08

-- डीसी पंचकूला ने दिए जिला के गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी देखने क

मिल रही है। इसी के मद्देनजर जिलाधीश एवं उपायुक्त पंचकूला मुकेश कुमार आहूजा ने जिला के सभी गांवों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 12-05-21 से 10-06-21 तक तीस दिनों के लिए ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने आदेशों में कहा है कि जिला के सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बेहतर समन्वय के साथ इन आदेशों की पालना अपने संबंधित एरिया में करवाना सुनिश्चित करेंगे और प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में देंगे। इसके अलावा यदि कोई अप्रिय व अनहोनी घटना या गतिविधि होती है अथवा कोई संदिग्ध व्यक्ति, अनाधिकृत व्यक्ति बिना पास के गांव में प्रवेश करता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दी जाए। लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के प्रति जागरूक किया जाए और उन्हें अनावश्यक रूप से भीड़ वाले स्थानों पर जाने से रोका जाए। सरपंच अपने-अपने गांवों में स्वस्थ नौजवानों की ठीकरी पहरा के लिए ड्यूटी लगाएं और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखें और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उनका मेडिकल परीक्षण करवाएं। इन आदेशों की अवहेलना करने पर अंडर सेक्शन 9 और 11 पंजाब गांव और स्माल टाउन पेट्रोल एक्ट 1918 के तहत क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी इंसिडेंट कमांडर्स और पुलिस स्टेशंस इंचार्ज इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस उपायुक्त और एसडीएम पंचकूला और कालका इन आदेशों की निगरानी और पालना सुनिश्चित करेंगे। Attachments area

Comments


Upcoming News