खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कोविड वैक्सीन आपकी जान की हिफाजत के लिए है, यह हरेक के लिए जरूरी है। कई लोगों के मन में टीके को लेकर भय का माहौल है, लोगों को अपने मन से डर को निकालकर स्वास्थ्य को मद्देन
जर रखते हुए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। यह कहना है पूर्व जिला उपाध्यक्ष गगन सिंह चौहान का। चौहान ने आज दिनांक 14 मई 2021 को अपनी धर्मपत्नी आशा चौहान व अपने साथियों के साथ वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने समाजसेवी संत राम शर्मा को इस घड़ी में लोगों की निशुल्क सेवा प्रदान करने पर सराहना की और बधाई दी। क्षेत्र के समाजसेवी संत राम शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पिंजौर स्थित व्हाइट हाउस में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 1800 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। चौहान का कहना है कि जिले में कोरोना के मरीजों के बढ़ने के साथ ही अब कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या में तेजी आ ही है। चौहान ने लोगों से बढ़चढ़ कर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। चौहान का कहना है कि डॉक्टरों के मुताबिक यह टीका पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है। इससे किसी को भी घबराने और चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Comments