चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- लॉकडाउन के चलते जहां सरकार ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते 10 मई से लेकर 17 मई तक लगातार पूर्ण रूप से लॉक डाउन की घोषणा की हुई है ताकि लोग कोविड-19 के संक्रमण की चपे
में आने से बच सकें। वही सरकार व जिला प्रशासन ने किराना,सब्जी मंडी,दूध की डेरी की दुकानों को खोलने के लिए समय सारणी बनाई हुई है जिसमें मेडिकल की दुकान है पूरे दिन खुल सकेंगी। परंतु कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है, दुकानदार अपना सामान बेचने के चक्कर में कोरोना के नियमों के बारे में भी भूल गए और अपनी दुकानों के आगे भारी मात्रा में भीड़ लगानी शुरू कर दी। करीब सुबह 8:00 बजे डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई व चौकी इंचार्ज यशपाल अपनी टीम के साथ प्रातः काल की सैर के साथ अपनी ड्यूटी लिए निकलें तो उन्होंने लॉक डाउन का पालन न करने वाले पाँच सौ रूपए के हिसाब से दस लोगों के धड़ल्ले से चालान कांटे और दस लोगों की मोटरसाइकिलें जब्त कर ली गई। ड्यूटी पर मुस्तैद डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई ने लोगों को साफ निर्देश दिए अगर कोई व्यक्ति कोरोना के नियमों का पालन नहीं करता है यह तो कुछ भी नहीं और भी सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी यहां तक कि उपरोक्त व्यक्ति के ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है इसीलिए सभी लोग कोरोना की चैन तोड़ने में सरकार व प्रशासन का साथ दें तथा उनकी हिदायतों का पालन करें।
Comments