राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी चलाया शहर की गलियों में जाकर धूनी सेनीटाइज कार्यक्रम

Khoji NCR
2021-05-13 09:06:58

फिरोजपुर झिरका - कोरोना महामारी के चलते जहां कस्बे में दिन प्रति दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते अब प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़ कर प्रशासन के साथ क

म से कदम मिलाकार इस महामारी से लडने का काम कर रही हैं जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं और लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में निर्देश दे रहे हैं। इसी कडी में आज दूसरे दिन भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के वार्ड 12 के लोगों को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए शहर की गली- गलियों में जाकर धूनी सेनीटाइज किया। धूनी सैनिटाइज करने में गाय के गोबर के उपले व पीपल की लकड़ी तथा आम की लकड़ी जलाकर उसमें नीम की पत्ती,लोहवान, नारियल, गूगल डालकर वार्ड नंबर 12 की हर घर में जाकर सामग्री से आहुति दी गई। और लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में भी निर्देश दिए और लोगों को प्रेरित किया गया कि इस अभियान में लोग बढ़ चढक़र हिस्सा लें वैश्विक रूप से फैल रहे कोविड-19 से बचने का प्रयास करें और कोरोना की चैन तोडऩे के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें जिसमें कस्बे के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया धूनी सैनिटाइज कर रहे कार्यक्रताओं के साथ अपने घरों से धूनी सैनिटाइज में देसी घी के साथ-साथ अन्य सामान देकर इस कार्य में सहयोग किया। रतन गोयल ने बताया कि यह धोनी सैनिटाइजर कार्यक्रम कल कस्बे के वार्ड 3 में तथा आज वार्ड 12 में चलाया गया है और आने वाले समय में कस्बे के सभी वार्डां में जब तक चलाया जाएगा जब तक कोरोना की चैन तोडऩे में सफल ना हो जाए। इस मौके पर धर्मपाल आर्य,सुदर्शन शर्मा, विकास गुप्ता,ललित गोयल अनील यादव,मोहित सिंगला,नीरज गोयल,विनय शर्मा मनोहर लाल प्रजापत सहित समाज के अनेकों कार्यक्रता उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News