हथीन में घोषित कंटेनमेंट जोनों में आज तक नहीं कराई गई बैरीकेटिंग

Khoji NCR
2021-05-12 14:07:45

कोरोना संक्रमण फैलने का बना भय हथीन/माथुर : हथीन शहर के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने सम्बंधित वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। ल

किन सम्बंधित विभाग ने आज तक भी जिला उपायुक्त द्वारा घोषित किए गए कंटेनमेंट जोनों में बैरीकेट नहीं लगाए हैं। जिसके चलते लोगों की आवाजाही बदस्तूर जारी है। बैरीकेटस नहीं लगे होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। गौरतलब है कि जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कल हथीन के वार्ड नम्बर 1, 4, 6, 8, 9 और 12 सहित मैन बाजार, माता वाला स्कूल आदि स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर आवाजाही नियंत्रित करने की घोषणा की थी, लेकिन जिला उपायुक्त के आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गए। लोगों ने मांग की है कि घोषित कंटेनमेंट जोनों में अविलंब बैरीकेटस लगवाएं जाएं ताकि लोगों का संक्रमण से बचाव हो सके।

Comments


Upcoming News