गांव उजिना में जल्द बनाया जाएगा पचास बेड का आइसोलेशन सेंटर : भाई मुनेश कुमार फौजी

Khoji NCR
2021-05-12 13:53:24

सोनू वर्मा नूह। नूह खण्ड के गांव उजीना को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है। प्रशासन द्वारा परचून व सब्जी व दूध की दुकानों का समय सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का निर्धारित किया गया है। मगर गांव

जिना के दुकानदार रात्रि 8:00 बजे तक दुकान खोल रहे हैं। प्रशासन द्वारा गाइडलाइंस में हर दुकानदार सामाजिक दूरी व हर दुकान पर सैनिटाइजर व मुंह पर मास्क अनिवार्य है। मगर यहां के दुकानदार सैनिटाइजर तो दूर मुंह पर मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। ईद के त्योहार को देखते हुए यहां के गारमेंट्स की दुकानें भी अधिकतर खुली रहती है। जिन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जो मरीज कोरोना पॉजिटिव है उनको एकांतवास में रखा गया है। मगर वह मरीज एकांतवास में ना रह कर गली और बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं। आखिर प्रशासन इन पर अपनी नजर क्यों नहीं डाल रहा है। जब इसके बारे में भाजपा नेता भाई मुनेश कुमार फौजी से बातें की तो उन्होंने बताया कि। हमने अपने गांव को तीन बार सैनिटाइज किया है। व मास्क का वितरण भी किया है। और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए गांव की आवाम को जागरूक किया है। जब उनसे बाजार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है।ओर प्रशासन ने सख्ती बरतनी चालू कर दी है। एक दो दुकानदारों के चालान भी काटे गये हैं। प्रशासन के द्वारा और ज्यादा शक्ति की जाए। जब उनसे एकांतवास में रह रे मरीजों के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि एक दो लोगों के प्रति ऐसी शिकायत आई है। और जिस तरह सरकार ने दिशा निर्देश अभी आए हैं। हम एक जल्द ही आइसोलेशन सेंटर बनाने जा रहे हैं। जिसमें पॉजिटिव लोगों को एकांतवास में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक आइसोलेशन सेंटर तैयार नहीं होता है। हम पंचायत भवन में उसकी व्यवस्था करेंगे। उन्होंने गांव उजीना की आवाम से निवेदन किया है कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। उन्होंने कहा की जिसको भी बुखार गले में दर्द व खांसी जुखाम सांस लेने में परेसानी है वो लोग ज्यादा से ज्यादा अपना टेस्ट करवाएं पॉजिटिव आने पर खुद को एकांतवास में रखें। ओर जो गरीब तबके के लोग है उनको किसी भी तरह की परेसानी ना हो इसके लिए हमारी पंचायत हर संभव तत्पर रहेगी। इस मौके पर सरपंच भगवत प्रसाद, छैल करण पंचायत मेंबर, समाजसेवी जगदीश भाटी, व संपूर्ण ग्राम पंचायत उजिना मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News