राज्य सरकार ने कुरुक्षेत्र में किट के लिए मुहैया करवाया बजट, किट में होगा आक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, स्टीमर, मास्क व दवाईयां, कुरुक्षेत्र में 1727 मरीज है होम आईसोलेट कुरुक्षेत्र, 12 मई (सुदेश ग
यल): कुरुक्षेत्र में कोरोना के संक्रमित होम आईसोलेट मरीजों को राज्य सरकार की तरफ से एक किट मुहैया करवाई जाएगी। यह किट कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाने में कारगर साबित होगी और मरीज स्वंय अपने स्वास्थ्य की नियमित रुप से जांच करने मे ंसक्षम होगा। इतना ही नहीं मरीज को दवाई लेने के लिए भी किसी का सहारा नहीं लेना होगा, क्योंकि इस किट में दवाईयां सहित कुल 15 वस्तुएं होंगी। इन दवाईयों का प्रयोग स्वयं कर पाएगा तथा किट में मार्गदर्शन करने वाली बुकलेट भी सहारा बनेगी। सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने घरों में उपचाराधीन मरीजों के लिए होम आईसोलेशन किट जारी की है। इस किट से घरों में उपचार करने वाले कुरुक्षेत्र के 11 मई तक 1727 मरीजों को लाभ मिलेगा। इन किटों के लिए राज्य सरकार की तरफ से प्रथम चरण का बजट भी मुहैया करवा दिया है और किटों को तैयार करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा कोविड मरीजों के लिए यह किट तैयार की गई है। यह किट प्रत्येक उस मरीज को दी जाएगी जो होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज कर रहे है। उन्होंने बताया कि इस किट में एक ऑक्सिमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, थ्री लेयर मास्क, आयुष क्वाथ, गिलोय घनवटी, अणु तेल, ओआरएस तथा कोरोना बीमारी से संबंधित जानकारी से भरपूर बुकलेट सहित एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाइयां के साथ कुल 15 आइटम शामिल हैं । सीएमओ ने कहा कि इस पूरी किट की कीमत लगभग 5 हजार रुपए है, परन्तु होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को यह किट नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इस किट में शामिल बुकलेट में कोरोना बीमारी व उसके उपचार से संबंधित अहम जानकारी दी गई है इसलिए सभी मरीजों को यह पुस्तक अवश्य पढऩी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर किट पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने होम आईसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोविड-19 होम आईसोलेशन की गाईडलाईंस की सख्ती से पालना करनी होगा। इन नियमों की पालना करने से ही अपने आपको, परिवार के सदस्यों व अन्य नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सकता है। इसके साथ-साथ आमजन भी कोविड गाईडलाईंस की पालना करे, हमेशा मास्क पहने, सेनिटाईजेशन करे, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करे, बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोए।
Comments