कुरुक्षेत्र में 5 लाख 21 हजार 881 लोगों को सरकार की तरफ से नि:शुल्क मिल रहा है 5 किलो गेहूं

Khoji NCR
2021-05-12 11:05:49

कुरुक्षेत्र में 5 लाख 21 हजार 881 लोगों को सरकार की तरफ से नि:शुल्क मिल रहा है 5 किलो गेहूं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मिला 1 लाख 18 हजार 188 परिवारों को फायदा, खाद्य आपूर्ति विभाग पात्र लोग

ं तक पहुंचा रहा है 5 किलो प्रति सदस्य के हिसाब से गेहूं कुरुक्षेत्र,12 मई (सुदेश गोयल):कोरोना महामारी की दुसरी लहर से हर नागरिक प्रभावित हुआ है। इस महामारी के कारण किसी भी जरुरतमंद व्यक्ति को भुखा न सोना पड़े, इसके लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने चिंता की है। इस कठिन समय में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया। इस योजना के तहत बीपीएल, एएवाई और ओपीएच कार्ड धारक को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से नि:शुल्क देने का निर्णय लिया गया। सरकार की इस योजना से कुरुक्षेत्र जिले के 1 लाख 18 हजार 188 परिवारों के 5 लाख 21 हजार 881 सदस्यों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से गेहूं मिलेगा। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक केके गोयल ने कहा कि कोरोना काल के इस कठिन समय में सरकार द्वारा निर्धारिम नियमों के अनुसार कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य गेहूं देने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले में कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य वितरित करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कुरुक्षेत्र में बीपीएल श्रेणी के 43184 परिवारों के 1 लाख 92 हजार 894 सदस्यों, एएवाई के 12037 परिवारों के 49037 सदस्यों व ओपीएच के 62967 परिवारों के 2 लाख 79 हजार 950 सदस्यों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य के हिसाब से वितरित किया जा रहा है। इस प्रकार कुल 1 लाख 18 हजार 188 कार्ड धारकों के 5 लाख 21 हजार 881 सदस्यों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी रेगुलर एलोकेशन के अनुसार बीपीएल कार्ड धारक को 2 रुपए प्रति किलो की दर से 3 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य, 1 रुपए किलो की दर से 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य, 20 रुपए प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल प्रति कार्ड, 13.50 रुपए प्रति किलो की दर से 1 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड और 8 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 1 किलो नमक प्रति कार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एएवाई कार्ड धारक को 2 रुपए किलो के हिसाब से 25 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड, 1 रुपए प्रति किलो की दर से 10 किलाग्राम बाजरा प्रति कार्ड, 20 रुपए प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल प्रति कार्ड, 13.50 रुपए प्रति किलो की दर से 1 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड और 8 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 1 किलो नमक प्रति कार्ड दिया जा रहा है।

Comments


Upcoming News