आज टीम ने जिले की पांच निजी लैब का दौरा भी किया

Khoji NCR
2021-05-12 11:03:33

खोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूह। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने जिले में कोरोना से संबंधित टेस्ट कर रही सभी निजी लैब को निर्देशित करते हुए कहा है कि कोई भी लैब सरकार द्वारा निर्धारित किए गए रेट से ज

यादा पैसे ना लें और अगर ऐसा होता है तो इन लैब पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।कहा कि कोई प्राइवेट लैब संचालक कोविड टेस्ट के लिए मन चाहे पैसे लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि सरकार ने सभी प्रकार के कोरोना से संबंधित टेस्ट के लिए रेट निर्धारित किए हैं ऐसे में सभी निजी लैब उस रेट के अनुसार ही टेस्ट करें। अगर कोई निजी लैब इन रेट से ज्यादा रुपए किसी भी मरीज या आम नागरिक से लेता है तो क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पर कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि निजी लैब की टेस्ट के रेट के संबंध में डॉ आशीष और डॉक्टर हेमंत की टीम बनाई गई है। आज इस टीम ने जिले की पांच निजी लैब का दौरा भी किया और वहां पर बिल बुक से लेकर आम नागरिक से वसूले जा रहे रेट के संबंध में जानकारी भी ली। टीम ने बताया कि अभी तक उन्हें इन लैब के संबंध में कुछ गलत नहीं मिला है लेकिन फिर भी समय-समय पर यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा जिससे कि आम नागरिक को सही रेट पर टेस्ट की सुविधा मुहैया कराई जा सके।

Comments


Upcoming News