खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूूंह जिले में लाॅकडाउन का पूरा असर दिखाई देने लगा है। चौकी और नाकों पर हर जगह पुलिस पूूरी तरह तैनात हैै। लॉकडाउन का उल्लंघन न हो, इसके लिए आकेेडा पुलिस चौकी भी ना
ा लगाकर नजर बनाए हुए है। जिसके डर की वजह से लोग बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सडकों पर आपातकालीन स्थित या जरुरी कामकाज वाले लोगों को ही निकलने दिया जा रहा है। आकेडा चौकी एएसआई अब्दुल करीम ने बताया की सरकार और उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आवारा लोगों की आवाजाही पर पुलिस टीम की पैनी नजर बनाए हुए है, जो लोग बिना वजह और बिना मास्क घूमते दिखाई दे रहे हैं, उन्हें समझाया जा रहा है और घरों में रहने के लिए कहा जा रह है। इसके बाद भी जो लोग आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, उनके साथ सख्ती से निपटा जा रहा है। आकेडा चौकी एएसआई अब्दुल करीम ने बताया कि अब बाजार में किरयाना, सब्जियों की दुकानों का समय दो बजे से घटाकर सुबह छह बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है। इसके बाद बाजार में पूरी तरह सख्ती बरती जाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। साथ में बिना मास्क घूमने वाले लोगों का चालान भी किया जा रहा है। सरकार के आदेशानुसार जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक पुलिस पूरी तरह अलर्ट रहेगी। मुस्लिम भाइयों से भी अपील की है इबादत घरों में रहकर करें मस्जिदों में ज्यादा इकट्ठे ना हो ईद की दुकाने की नमाज भी अपने अपने गांव की मस्जिदों में अदा करें
Comments