नूंह उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि फूड एंड ड्रग्स प्रशासक हरियाणा द्वारा आवश्यक दवाईयों के रेट तय किए गए है, जिनमें केल्सियम 500 एमजी(30 टेबलेट), विटामिन 12 एमजी (1 टेबलेट), जिंक (15 टेबलेट), जिं
सी, आईवरमेक्टीन 12, जिंको, आईवोडी 12 (1 टेबलेट), जिंकविट (15 टेबलेट) शामिल है, को निर्धारित एमआरपी पर बेचा जा सकेगा। इसके साथ-साथ अजिथ्रोमाईसीन 500 एमजी टेबलेट 21.34 रुपए प्रति टेबलेट, डोक्सीसाईक्लाईन (100 एमजी) टेबलेट 0.98 रुपए प्रति टेबलेट, मैथीलप्रेडनीसोलोन 16 एमजी 8.94 रुपए प्रति टेबलेट व मैथीलप्रेडनीसोलोन 8 एमजी 5.11 रुपए प्रति टेबलेट जिसपर जीएसटी टेक्स अलग से देय होगा पर बेचा जा सकेगा।
Comments