चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- कोरोना महामारी के चलते जहां प्रदेश सरकार ने 10 मई से लेकर 17 मई तक पूरे हरियाणा के समस्त जिलों में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। जिसमें लोगों को इस महामारी से निजात दिलान
के लिए स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी,सफाई कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहे हैं और लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में निर्देश दे रहे हैं। वही इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर की गली गलियों में जाकर धूनी सेनीटाइज किया।धूनी सैनिटाइज करने से पहले एक बाल्टी में गोबर के उपले व पीपल की लकड़ी तथा आम की लकड़ी जलाकर उसमें नीम की पत्ती,लोहवान, नारियल, गूगल डालकर वार्ड नंबर 3 की हर घर में जाकर सामग्री से आहुति दी गई। और लोगों को कोरोना के नियमों के बारे में भी निर्देश दिए और लोगों को प्रेरित किया गया कि इस अभियान में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें वैश्विक रूप से फैल रहे कोविड-19 से बचने का प्रयास करें और कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें वहीं संघ के कार्यकर्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि यह धोनी सैनिटाइजर साठ से सत्तर घरों में किया है और अभियान लगातार चलेगा जब तक कोरोना की चैन तोड़ने में सफल ना हो जाए। इस मौके पर सीताराम सिंगला, धर्मपाल आर्य, नरेश तथा पूरा संघ परिवार मौजूद रहा।
Comments