जरूरतमंद और कोरोना ग्रस्त लोगों के लिए रोटी बैंक कार्यरत भोजन के लिए रोटी बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं- डॉ. अशोक कुमार कुरुक्षेत्र,10मई ( सुदेश गोयल): कोरोना महामारी को रोकने में तालाबंदी ही एकम
त्र विकल्प है। ऐसे में सड़कों, गली मोहल्ले में आवारा घूमने वाले पशुओं को भोजन नहीं मिल रहा है। हरियाणा पुलिस रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा इस ओर पहल करते हुए इन्हें यथासंभव भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा पिछले वर्ष कोरोना महामारी में उठाया गया था। पिछले वर्ष से रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र पशुओं को भोजन देने में जुटी हुई है तो दूसरी और जरूरतमंदों को उनके निवास तक भोजन उपलब्ध करा रही है। आज रोटी बैंक द्वारा मथाना के ईंट भट्ठे पर जरुरतमंदों को भोजन वितरित किया तो दूसरी ओर उन्हें महामारी के प्रति जागरूक करते हुए डिटोल साबुन देकर स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान सेवक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र पिछले 3 वर्षों से जरुरतमंदों को भोजन परोसने का कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त अनेक ऐसे घरों में भी प्रतिदिन भोजन पहुंचाया जा रहा है जो असहाय और लाचार है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार अथवा कोरोना से ग्रस्त है जिन्हें भोजन की आवश्यकता है तो वे पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में स्थित रोटी बैंक से संपर्क कर सकते हैं अथवा मोबाइल संख्या 9053115315 पर सूचना दें ताकि उनके भोजन की व्यवस्था की जा सके। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रोटी बैंक हरियाणा पुलिस के जवानों और जनता के सहयोग से संचालित है और इसके प्रेरणा स्रोत, मार्गदर्शक, प्रांतीय अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब हैं। रोटी बैंक शाखा कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ उप प्रधान कर्म चंद ने कहा कि इस महामारी के समय हमें चाहिए कि अपने घर के बाहर घूमने वाले पशुओं को खाने को कुछ दें क्योंकि वे इस समय भूख के कारण निर्जीव से हो गए हैं।
Comments